RBI Grade B Result 2024 : आरबीआई भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ फेज-2 परिणाम 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे है वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिसर ग्रेड ‘बी’ फेज-2 परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है। बता दें कि शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यार्थियों को अपना विधिवत भरा हुआ रिज्यूम और संबंधित प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों की स्कैन प्रतियों को 21 नवंबर, 2024 तक आरबीआई सेवा बोर्ड की ई-मेल आईडी documentrbisb@rbi.org.in के माध्यम से भेजना होगा।
ऑफिसियल सूचना में बताया गया कि “इंटरव्यू की तिथि अभ्यर्थियों को समय पर बता दी जाएगी। इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान दर्शाने वाले इंटरव्यू कॉल लेटर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल पते noreply.samadhan@rbi.org.in पर भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे स्पैम और जंक बॉक्स सहित अपने मेलबॉक्स की जांच करें।”
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन अक्टूबर 2024 में आयोजित परीक्षा परिणाम के आधार पर किया गया है। परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दी गए स्टेप्स के जरिए देख सकते है।
ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर आपको फेज-2 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में डिस्प्ले होगा।
- इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।