युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, RCFL ने निकाली 378 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, 24 दिसंबर है अंतिम तिथि, जानें डिटेल 

इस नवरत्न कंपनी ने 350 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। ग्रेजुएट, आईटीआई होल्डर्स और 12वीं पास युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है। आइए एक नजर चयन प्रक्रिया और वेतन पर भी डालें। 

Manisha Kumari Pandey
Published on -

RCFL Recruitment 2024: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी  राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट, ट्रेड और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर शाम 5:00 बजे तकऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को लेकर आरसीएफएल ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।

रिक्त पदों की संख्या कुल 378 है। जिसमें से 156 पद अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए हैं। ओबीसी एनसीएल के लिए 101, ईडब्ल्यूएस के लिए 37, एसटी के लिए 28 और  एससी के लिए 56 पद रिजर्व किए गए हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।

कौन भर सकता है फॉर्म? (RCFL Vacancy 2024)

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप लिए संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। टेक्नीशियन टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए केमिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया और स्टाइपेन्ड (RCFL Apprenticeship)

ग्रेजुएशन, आईटीआई और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के पद पर नियुक्त किया जाएगा। टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद पर नियुक्ति के बाद 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन्ड दिया जाएगा। डिप्लोमा होल्डर टेक्नीशियन अप्रेंटिस कैंडीडेट्स को  8000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। ग्रैजुएट अप्रेंटिस उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply?)

सबसे पहले ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनपीएस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। टेक्नीशियन अप्रेंटिस (ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर) को एनएटीएस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाकर उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

Apprentice Advt 2024( new)

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News