RSPCB Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (आरएसपीसीबी) की तरफ से 114 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आरएसपीसीबी द्वारा जूनियर पर्यावरण इंजीनियर, विधि अधिकारी और जूनियर साइंटिफिक अधिकारी के लिए बुधवार 18 अक्टूबर 2023 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार प्रदूषण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट enironment.rajasthan.gov.in पर जाक आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 17 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
खाली पदों की संख्या
आरएसपीसीबी की तरफ से जूनियर पर्यावरण इंजीनियर के लिए 53 पद, जूनियर साइंटिफिक अधिकारी के लिए 59 पद और विधि अधिकारी के लिए 2 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
योग्यता
आरएसपीसीबी की तरफ से शुरु किए गए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी की गई हैं। जिसमें जूनियर पर्यावरण इंजीनियर के लिए बी.ई./बी.टेक. या एम.ई./एम.टेक. उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विधि अधिकारी के लिए लॉ से स्नातक (एल.एल.बी.) उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि जूनियर साइंटिफिक अधिकारी के लिए बी.एस.सी./बी.एस या फिर एम.एस.सी./एम.एस उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें।
उम्र
आरएसपीसीबी भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित है। साथ ही प्रदूषण बोर्ड के नियमानुसार उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन
आरएसपीसीबी की तरफ से शुरु जूनियर पर्यावरण इंजीनियर, जूनियर साइंटिफिक अधिकारी और विधि अधिकारी परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स परीक्षण, और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा।
आवेदन शुल्क
आरएसपीसीबी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आरएसपीसीबी की आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ लें।
- आवेदन संबंधी सभी आवश्यक डाक्यूमेट्स को अपने पास रख लें।
- राजस्थान राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
- हस्ताक्षर, फोटों को अपलोड कर दें।
- इसके बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।