डाक विभाग में 125 पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं और 12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन

डेस्क रिपोर्ट। 10 वीं एवम 12 वीं पास युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश डाक विभाग ने सरकारी नौकरी का मौका दिया है। लखनऊ ऑफिस के लिए एमटीएस, पोस्टल असिस्टेंट व शॉर्टिंग असिस्टेंट एवं पोस्टमैन सहित कुल 125 स्पोर्ट्समैन पदों पर भर्ती निकाली है। डाक विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है, जो 5 नवंबर 2021 तक चलेगी। डाक विभाग ने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए अलग अलग केटेगिरी रखी है, जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

पुलिस स्मृति दिवस : नीमच कलेक्टर-एसपी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए किया याद

इसके अलावा अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। वही उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा तय की गई है जिसमें 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। हालांकि एमटीएस पदों के लिए 18 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वही चयनित उम्मीदवारों को पोस्टल असिस्टेंट व शार्टिंग असिस्टेंट पदों पर 25500 से लेकर ₹81000 तक हर महीने सैलरी दी जाएगी। वही पोस्टमैन पदों पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21700 से लेकर ₹69000 हर महीने सैलरी दी जाएगी। एमटीएस पदों पर नियुक्त किए जाने वाले कैंडिडेट्स को 18000 से लेकर ₹56000 प्रति माह सैलरी मिलेगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur