BPNL Jobs : अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job Alert 2024) करने के इच्छुक है और अच्छी सैलरी पाना चाहते है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है, भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL Recruitment 2024) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, योग्य उम्मीदवार भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL Vacancy 2024) की आधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 20 मई से शुरू होकर आखिरी तारीख 02 जून 2024 तक है।
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों की संख्या – 5250 पद
पदों के नाम
फार्मिंग मैनेजमेंट ऑफिसर: 250 पद
कृषि विकास अधिकारी: 1250 पद
खेती की प्रेरणा: 3750 पद
योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10th/ 12th/ Graduation का होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
आयु सीमा – आवेदनकर्ता की आयु 21 – 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – इस जॉब के लिए Computer based test, Interview, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
वेतनमान – इस सरकारी जॉब में सैलरी
Farming Management Officer: Rs. 31000/- Per Month
Farming Development Officer: Rs. 28000/- Per Month
Farming Inspiration: Rs. 22000/- Per Month रहेगा।
आवेदन शुल्क
कृषि प्रबंधन अधिकारी पद: रु.944/-
कृषि विकास अधिकारी पद: रु.826/-
खेती प्रेरणा पोस्ट: रु.708/-
जॉब में ऐसे करें अप्लाई
> सबसे पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें एवं सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें।
>आवेदन संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लें।
> नीचे दिए गए ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
> सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे की फोटो/ सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करें।
> यदि आवेदन फीस एप्लीकेबल हो तो ऑनलाइन फीस भरें एवं प्रिंट आउट ले लें।