HP Jail Warder Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए महत्तवपूर्ण जानकारी है। हिमाचल प्रदेश जेल विभाग ने जेल वार्डर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpprisons.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। वहीं आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने पर इसी वेबसाइट से आवेदन भी कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
हिमाचल प्रदेश जेल विभाग की तरफ से जेल वार्डर के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर 2023 शुरू की जाएगी। जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
हिमाचल प्रदेश जेल विभाग ने जेल वार्डर की कुल 91 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें 77 पद पुरूषों के लिए जबकि 14 पद महिलाओं के लिए है।
शैक्षणिक योग्यता
जेल वार्डर की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। बता दें यह भर्ती प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश के वास्तविक निवासी के लिए ही है।
आयु-पात्रता
हिमाचल प्रदेश में जेल वार्डर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है। वहीं आयु सीमा में आरक्षित उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आवेदन शुल्क
जेल वार्डर के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।