IIT Kanpur Recruitment 2023: आईआईटी में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट अधिकारी के कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 30 पदों
पदों का विवरण
आईआईटी कानपुर की तरफ से कुल 30 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें सीनियर रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर के लिए 8 पद, रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर ग्रेड 1 के लिए 12 पद और रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर ग्रेड 2 के लिए 10 पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग योग्यता की जरूरत है। जिसे आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए पढ़ सकते हैं।
आयु-पात्रता
आईआईटी कानपुर में सीनियर आरईओ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 48 साल से कम होनी चाहिए। वहीं आरईओ ग्रेड 1 के लिए 45 साल से कम और आरईओ ग्रेड 2 के लिए 40 साल से कम होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आईआईटी कानपुर में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी पीएच, महिला श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान करने में छूट देने का प्रावधान है।