Lucknow University Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 से शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।
पदों का विवरण
लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कुल 128 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 84 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 29 पद, प्रोफेसर के लिए 13 पद और निदेशक के लिए 2 पद शामिल हैं।
योग्यता
लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से शूरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया में अलग अलग पदों के लिए अलग योग्यता की जरूरत है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
आवेदन शुल्क
लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से शुरू होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
ऐसे करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले भर्ती प्रक्रिया की नोटिफिकेशन को पढ़ें।
- लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।
- सारे दस्तावेजों को अपने पास रखें।
- समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।