IAF Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना ने ग्रुप Y के तहत एयरमैन पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मई से शुरु होगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक साइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
नोट कर लें जरूरी तारीख
भारतीय वायु सेना ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे है। आवेदन करने की तारीख 22 मई से शुरु है। वहीं इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून बताई गई है। वहीं रैली भर्ती का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक किया जाएगा।
आयु सीमा और पात्रता
इस भर्ती अभियान के तहत एयरमैन के कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं यानी इंटरमीडिएट या फिर समकक्ष फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी विषयों के साथ पास होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवार के इंग्लिश में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होना अनिवार्य हैं। मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2004 से पहले और 02 January 2008 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 21 साल रखी गई है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का डिप्लोमा/बीएससी फार्मेसी पास होना जरूरी है।
जानिए कितना है आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये+GST का भुगतान करना होगा।
इस तरह से होगा चयन
भारतीय वायु सेना ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे है उसके लिए उम्मीदवारों का चयन कई स्टेज के माध्यम से किया जाएगा। सबसे पहले उनका दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा फिर शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। इसके बाद एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी फिर एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-II और मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।