MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! अप्रेंटिस के 128 पदों पर की जा रही भर्ती, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख

Written by:Rishabh Namdev
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। कोलकाता मेट्रो ने चार तकनीकी ट्रेडों में 128 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चलिए जानते हैं इसके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।
मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! अप्रेंटिस के 128 पदों पर की जा रही भर्ती, जानिए आवेदन करने की अंतिम तारीख

क्या आप भी मेट्रो में काम करना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है। कोलकाता मेट्रो रेलवे ने नए वर्ष की शुरुआत से पहले ही युवाओं को तोहफा देते हुए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ज्यादा योग्यताएं भी नहीं मांगी गई हैं। अगर आप 10वीं पास हैं तो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू की जाएगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026 रखी गई है। चलिए जानते हैं इन पदों के लिए किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी रेलवे सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। यह भर्ती तकनीकी ट्रेडों में कुल 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों पर की जा रही है, जिसमें फिटर के 82 पद, इलेक्ट्रिशियन के 28 पद और इंजीनियर के 9 पद हैं। इसके अलावा वेल्डर के भी 9 पद शामिल किए गए हैं। आप 23 दिसंबर के बाद आवेदन कर सकते हैं, जबकि 22 जनवरी से पहले आपको आवेदन करना होगा। सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने से पहले संबंधित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना फॉर्म भरें।

योग्यता पर नजर डालें

सबसे पहले इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता पर नजर डाली जाए तो उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं में उम्मीदवार के कम से कम 50% अंक होना चाहिए। इतना ही नहीं, चयनित ट्रेड के अनुसार आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा पर नजर डाली जाए तो आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 22 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्र में सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।

कैसे होगा चयन?

वहीं चयन प्रक्रिया पर नजर डाली जाए तो बता दें कि यह भर्ती पूरी तरह से मेरिट आधार पर की जा रही है। अलग-अलग श्रेणी के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार बराबर नंबर पर आते हैं तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। अगर उम्र भी दोनों उम्मीदवारों की एक जैसी होती है तो जिस उम्मीदवार ने पहले मैट्रिक पास किया है, उसे मौका दिया जाएगा। मेरिट पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फिटनेस टेस्ट भी लिया जाएगा। अगर इन तीनों ही चरणों में उम्मीदवार पास हो जाता है तो वह इस जॉब के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि सबसे पहले आपको कोलकाता मेट्रो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको यह देखना होगा कि क्या आप नए यूजर हैं या पहले से रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अगर नहीं तो नए यूजर होने के नाते आपको नया अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी होगी। साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें मार्कशीट, आईटीआई प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। इसके बाद आपको श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा और अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। याद रखें कि फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।