MP Job Alert 2021: मप्र में इन पदों पर निकली है भर्ती, 2.60 तक सैलरी, जल्द करें एप्लाई

Pooja Khodani
Updated on -
aiims

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के युवाओं (Madhya Pradesh Job Alert 2021) के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL Recruitment 2021)  ने एक बार फिर  11 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।इसके लिए सोमवार 22 नवबंर 2021 से आवेदन शुरु हो गए है और आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2021 है।इससे पहले 10 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरु हो गई है और 5 दिसंबर 2021 तक चलेगी।

MP Government Job: 8वीं-10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 28 नवंबर लास्ट डेट, इंटरव्यू से चयन

इसके तहत AGM, DGM, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर लेवल की पोस्ट पर भर्ती की जाएगी है और सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव मांगा गया है। इसमें सैलरी 50 हजार से 2.60 लाख रुपए प्रतिमाह तक मिलेगी। वर्तमान में इंदौर-भोपाल मेट्रो का कार्य प्रगति पर है। MPMRCL प्रतिनियुक्ति, संविदा या पुनर्नियुक्ति के आधार पर भर्ती करेगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.mpmetrorail.com के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और जॉब से जुड़ी जानकारी ले सकते है।

MP JOB ALERTT 2021 DETAILS

कुल पद-11

पदों का विवरण-

  • एजीएम AGM-1
  • सीनियर डीजीएम DGM-2
  • डीजीएमDGM-1
  • मैनेजर-4
  • असिस्टेंट मैनेजर-3

आयु सीमा-सभी पोस्ट के लिए अलग अलग उम्र निर्धारित की गई है। इसमें अधिकतम उम्र का दरिया 60 वर्ष रखा गया है।

योग्यता और वेतन-

  1. AGM (टेलीकम्युनेशन एंड आईटी)-15 साल का अनुभव । फुल टाइम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनेशन, इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटरसाइंस और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट। सैलरी 1 से 2.60 लाख रुपए तक।
  2. सीनियर DGM (रोलिंग स्टॉक)- वेतन 80 हजार से 2.20 लाख रुपए तक। 3 साल का अनुभव । फुल टाइम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट।
  3. सीनियर DGM (E&M)- सैलरी 80 हजार से 2.20 लाख रुपए तक। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट। 9 साल का अनुभव ।
  4. DGM (टेलीकम्युनेशन)- सैलरी 70 हजार से 2 लाख रुपए तक।इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनेशन/इंस्ट्रूमेंशन और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट। 9 साल का अनुभव ।
  5. मैनेजर (सिग्नालिंग)-  इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनेशन/इंस्ट्रूमेंशन और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट।  सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक।5 साल का अनुभव।
  6. मैनेजर (टेलीकम्युनेशन)- इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनेशन/इंस्ट्रूमेंशन और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट।  5 साल का अनुभव।सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक।
  7. मैनेजर (ट्रेक्शन)- सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक। 5 साल का अनुभव। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रिकल और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट।
  8. मैनेजर (IT)- सैलरी 60 हजार से 1.80 लाख रुपए तक। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन कंप्यूटर साइंस/इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और इक्वाइलेंट और MCA ग्रेजुएट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट। कम से कम 5 साल का अनुभव ।
  9. अस्सिटेंट मैनेजर (सिग्नालिंग)- सैलरी 50 हजार से 1.60 लाख रुपए तक।  3 साल का अनुभव । फुल टाइम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनेशन/इंस्ट्रूमेंशन और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट।
  10. अस्सिटेंट मैनेजर (टेलीकम्युनेशन)- फुल टाइम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनेशन/इंस्ट्रूमेंशन और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट। 3 साल का अनुभव ।सैलरी 50 हजार से 1.60 लाख रुपए तक।
  11. अस्सिटेंट मैनेजर (E&M)- सैलरी 50 हजार से 1.60 लाख रुपए तक। फुल टाइम इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल और इक्वाइलेंट फार्म गर्वमेंट ऑर्गनाइजेशन यूनिवर्सिटी एंड इंस्टीट्यूट। कम से कम 3 साल का अनुभव ।

चयन प्रक्रिया-अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।  इंटरव्यू की तारीख और समय की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन- MPONLINE के जरिए कैंडिडेट फार्म भर सकते हैं। वहीं, वैकेंसी से जुड़ी सारी जानकारी MPMRCL की वेबसाइट www.mpmetrorail.com से ली जा सकती है। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2021 है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News