रेलवे में इन पदों पर निकली है भर्तियां, मौका जाने से पहले करे अप्लाई

job-alert-mppgcl-recruitment-2019-application-starts-from-1-august

करियर डेस्क।

नौजवानों के लिए खुशखबरी है। रेलवे 570 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। पश्चिमी रेल मंडल द्वारा इसके लिए सूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार अप्रेंटिस एक्ट के अधीन प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पश्चिमी मध्य रेलवे भोपाल मंडल में 570 वैकेंसी निकाली गई है।

इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है और संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी से संबंध आईटीआई होना जरूरी है। उम्मीदवारों के चयन के लिए दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट आधार होगी और उन्हें नियमानुसार स्टाइपेंड वर्तमान दरों के अनुसार दिया जाएगा।

इसमें इलेक्ट्रीशियन के लिए 130, फिटर के 116, वायरमैन के 30, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 52 ,कारपेंटर के 28, एसी मैकेनिक के 10, स्टेनोग्राफर हिंदी के 3, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के 3 ,इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 15, केबल ज्वाइंटर के 2, डीजल मैकेनिक के 30, मेसन के लिए 26, ब्लैकस्मिथ(फाउन्ट्रीमैन) के लिए 16, सर्वेयर के लिए आठ डॉक्युमेंट्स सिविल के लिए 10 आर्किटेक्चर असिस्टेन्ट के लिए 12 और सेक्रेटरी असिस्टेंट इंग्लिश के लिए 4 पद हैं। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News