नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं को आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है राजस्व विभाग ने Village Assistant पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार राजस्व विभाग (Revenue Department Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट theni.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2022 तक है।
यह भी पढ़े…सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 103 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण, इन जिलों को मिलेगा लाभ
पदों के नाम एवं संख्या – 08 पद
विलेज असिस्टेंट
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 5th पास या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
यह भी पढ़े…चिटफंडियो पर सागर प्रशासन पुलिस की मेहरबानी, सरकार का आदेश ताक पर
आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 से 32 वर्ष तक होनी चाहिए।
SC/ST/SCA – ऊपरी आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट मिलेगी |
BC/MOBC – ऊपरी आयु सीमा में 02 वर्ष की छूट मिलेगी |
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े…MP News: सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान जल्द होगा शुरू, प्रदेश के इन जिलों में चलेंगे मल्टीमीडिया वाहन..
वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹11100/- से ₹35100/- तक प्रति माह होगी।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।