RPF SI City Slip Out 2024 : जारी किया आरआरबी ने एसआई परीक्षा की सिटी स्लिप, ऐसे करें चेक

इस वैकेंसी में लिखित परीक्षा में सेलेक्ट होने वालों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

Amit Sengar
Published on -
rrb alp

RPF SI City Slip Out 2024 : रेलवे पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आरआरबी बोर्ड ने एसआई परीक्षा की सिटी स्लिप पर जारी हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह अपना सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि आरआरबी बोर्ड ने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा तिथि का संशोधित कैलेंडर 21 नवंबर 2024 को जारी किया गया है। रेलवे आरपीएफ एसआई परीक्षा 2 से 13 दिसंबर 2024 को विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 4660 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें रेलवे पुलिस सब इंस्पेक्टर के कुल 452 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं, कांस्टेबल के 4208 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस वैकेंसी में लिखित परीक्षा में सेलेक्ट होने वालों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

कब होगी कौन सी परीक्षा?

  • आरपीएफ सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा: 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024
  • भारतीय रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा: 18 से 29 दिसंबर 2024
  • आरआरबी जूनियर इंजीनियर व अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि: 13 से 17 दिसंबर 2024
  • आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा: 25 से 29 नवंबर 2024

ऐसे चेक करें परीक्षा की सिटी स्लिप

  • उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrb.digialm.com पर जाएं।
  • उसके बाद होमपेज पर “रेलवे सुरक्षा बल उप-निरीक्षक सिटी इंटिमेशन स्लिप” के लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपका परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News