RPF SI Exam 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो चुका है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
आरपीएस एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में होगा। ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के 4 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी होगा। 2 और 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा का हॉल टिकट जारी हो चुका है। किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए कैंडीडेट्स 9592-001-188 या 0172-565-3333 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। rrb.help@csc.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।
परीक्षा के संबंधित महत्वपूर्ण गाइडलाइंस (RPF SI Exam Guidelines)
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार सही समय और सही केंद्र पर पहुंचे। गेट बंद होने के बाद एंट्री नहीं मिलेगी।
- अपने साथ एडमिट कार्ड का हार्ड कॉपी जरूर रख लें।
- एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले अभी उम्मीदवारों का आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन होगा। अपने साथ ऑरिजिनल आधार कार्ड जरूर रखें।
- हॉल टिकट में दिए गए कुछ चुनिंदा चीजों को ले जाने की अनुमति होगी। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य प्रतिबंधित सामग्री साथ न ले जाएं।
- कोई भी मेटक ज्वेलरी न पहनें। भारी जैकेट या अधिक पॉकेट वाले कपड़े पहनें से बचें।
- परीक्षा केंद्रों पर पर्सनल चीजों को रखने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। उम्मीदवार इसका इंतजाम खुद करें।
- परीक्षा शुरू होने से पहले कम्युपटर स्क्रीन पर दिए गए दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ें।
चयन प्रक्रिया में 4 चरण शामिल (RPF SI Selection Process)
आरपीएफ एसआई चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं। पहला चरण लिखित परीक्षा है। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा और तीसरे चरण में शारीरिक माप परीक्षा होगी। अंतिम चरण दस्तावेजों सत्यापन का होगा।