RRB JE 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर सीबीटी-1 परीक्षा के उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रश्न पत्र और रिस्पांस शीट भी उपलब्ध हो चुकी है। इसके अलावा ऑब्जेक्शन पोर्टल भी खुल चुका है। उम्मीदवार एक निर्धारित समय तक चुनौतियां दर्ज कर सकते हैं।
आरआरबी जेई स्टेज-1 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 16 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर 2024 तक किया गया था। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस बार जूनियर इंजीनियरिंग के 7951 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की चुनौतियों की समीक्षा के बाद फाइनल आन्सर-की और रिजल्ट जारी होगा।
आपत्ति दर्ज करने के लिए इतनी है फीस (RRB JE Objection Window)
उम्मीदवार 23 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर रात 11:55 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रश्न पत्र और रिस्पांस शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। चुनौती दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 50 रुपये शुल्क के साथ बैंक सर्विस चार्ज भुगतान उम्मीदवारों को करना होगा। यदि दर्ज की गई आपत्ति सही साबित होती है, तो यह फीस रिफन्ड कर दिया जाएगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए फीस का भुगतान कैंडीडेट्स कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (How to Download RRB JE Answer Key?)
- सबसे पहले आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ। एमपी क्षेत्र के लिए https://rrbbhopal.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर CEN 03/2024 आरआरबी जेई उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगी। इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उत्तर कुंजी का प्रिन्ट आउट निकाल कर उम्मीदवार रख सकते हैं।