रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी 2025-26 का नोटिफिकेशन (RRB NTPC 2025-26) जारी कर दिया है। आवेदन की तिथि अब तक कब घोषित नहीं की गई है। आरआरबी के रिजनल वेबसाइट पर जल्द ही डिटेल विज्ञान उपलब्ध होगा। इसमें पात्रता से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस तक की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। अपडेट के लिए नियमित तौर पर उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट (जैसे कि rrbbhopal.gov.in) विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
यूजी और ग्रेजुएट दोनों स्तर के लिए अपेक्षित वैकेंसी की घोषणा भी कर दी गई है। कुल 8875 पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसमें से ग्रेजुएट लेवल के लिए 5817 पद खाली हैं। स्टेशन मास्टर के लिए एक 615, गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए 3432, ट्रैफिक असिस्टेंट (मेट्रो रेलवे) के लिए 59, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के लिए 161, जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट के लिए 921 और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 638 पद खाली हैं।
आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट के लिए कुल 3058 पद खाली हैं। ट्रेंस क्लर्क के लिए 77, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 2424 अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 394 और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 163 पद खाली हैं। बता दें कि 2024-25 में रिक्त पदों की संख्या 11558 और 2023-24 में 35281 थी।
ऐसे होगा चयन (Railway Recruitment 2025)
उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2 , स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। पहले चरण की परीक्षा कुल100 अंकों की होगी। प्रश्नों की संख्या भी 100 होगी। जनरल अवेयरनेस से संबंधित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से संबंधित 30-30 प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती समेत अन्य कई भाषाओं में होगी। इसमें चयनित उम्मीदवार डीबीटी 2 में शामिल हो पाएंगे। सीबीटी 2 में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। इसके लिए भी 90 मिनट का समय उम्मीदवारों को दिया जाएगा। गलत उत्तर पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होगा।
कौन भर सकता है फॉर्म?
ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं अंडरग्रेजुएट स्तर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड यास्कूल से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग की प्रोफिशिएंसी भी होनी चाहिए। अधिकतम आयु ग्रेजुएट लेवल के लिए 36 वर्ष और यूजी लेवल के लिए 33 वर्ष है। बाकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक की गई है।
1758631563




