रेलवे भर्ती बोर्ड ने 9 अक्टूबर की शाम आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 का एडमिट कार्ड (RRB NTPC Admit Card) जारी कर दिया है। जिसे उम्मीदवार आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट (मध्यप्रदेश क्षेत्र के लिए https://rrbbhopal.gov.in/) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करने की जरूरत पड़ेग। मदद के लिए हेल्पडेस्क का गठन भी किया गया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर उम्मीदवार +919986638753 पर कॉल कर सकते हैं। सोमवार से लेकर शनिवार यह सुविधा सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। प्रवेश पत्र सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें उम्मीदवार का नाम, फोटो, सिग्नेचर, जन्मतिथि, समय, शिफ्ट, रिपोर्टिंग टाइमिंग, परीक्षा केंद्र का नाम और पता के साथ अन्य जानकारी उपलब्ध होगी। रेलवे किसी भी कैंडिडेट को डाक के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजेगा। ई-कॉल की हार्ड कॉपी के बिना एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री भी नहीं मिलेगी।

5 स्टेप्स में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवार किसी भी आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर CEN 05/2024 एनटीपीसीजी जी हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। आवेदन पत्र के हिसाब से अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- लॉग इन करने पर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार हॉल टिकट का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक
तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे, दूसरी दोपहर 12:45 बजे और तीसरी दोपहर 4:30 बजे शुरू होगी। 35 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। 1 घंटे 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा। यदि आपको परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाली है तो परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे ही पहुंचने की सलाह दी जाती है। सुबह 8:30 बजे गेट बंद हो जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा। सीबीटी-2 में सफल होने वाले उम्मीदवार स्किल टेस्ट/सीबीएटी टेस्ट में शामिल हो पाएंगे। परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं, रेलवे ने लिंक एक्टिव कर दी है।










