RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती पर नई अपडेट, एप्लीकेशन स्टेटस जारी, ऐसे करें चेक, जून में परीक्षा, शहर सूचना पर्ची जल्द 

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी हो चुका है। रेलवे ने नोटिस जारी किया है। आइए जानें उम्मीदवार इसे कैसे चेक करें और समस्या होने पर क्या करें?

RRB NTPC 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। 13 मई को ही सीबीटी-1 का शेड्यूल जारी किया गया था। इससे उम्मीदवार जान सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार हुआ है या रिजेक्ट। अस्वीकृति का कारण भी रेलवे बताता है। इसके लिए आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। लिंक एक्टिव हो चुका है। मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

एप्लीकेशन स्टेटस को लेकर सभी उम्मीदवारों को आरआरबी द्वारा एसएमएस और ईमेल भी भेजा गया है। आरआरबी ने नोटिस में कहा कि, “अनंतिम रूप से पात्र उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में हर प्रकार की सावधानी बरती गई है। टाइपोग्राफिकल या प्रिंटिंग गलतियों को सुधारने का अधिकार आरआरबी सुरक्षित रखता है। अस्वीकृत आवेदनों को लेकर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा। यदि भर्ती प्रक्रिया के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म में प्रस्तुत किए डेटा में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो उम्मीदवारी रद्द हो सकती है।”

हेल्पडेस्क का गठन हुआ

भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट को विकसित करने की सलाह रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा दी गई है। अभ्यर्थियों के लिए हेल्पडेस्क का गठन भी किया गया है। किसी भी समस्या को लेकर कैंडीडेट्स 9592-001-188 या 0172-565-3333 पर संपर्क कर सकते हैं या rrb.help@csc.gov.in ईमेल भेज सकते हैं। यह सुविधा सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक की उपलब्ध रहेगी।

ऐसे चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Apply” टैब पर जाएं। “Already have an account” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
  • स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति नजर आएगी।

कब होगी परीक्षा?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन 5 जून से 23 जून 2025 तक चलेगी। 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप आएगा। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। कुल  8113 पदों पर भर्ती होने वाली है।

ये रहा नोटिस 

052024-Application_Status

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News