बड़ी अपडेट, जून में होगी RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल परीक्षा, तारीख घोषित, 4 दिन पहले आएगा एडमिट कार्ड, यहाँ चेक करें पूरा शेड्यूल

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है। इस संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया है। उम्मीदवारों को कुछ सलाह भी रेलवे ने दी है। आइए जानें एग्जाम कब शुरू होगा?

RRB NTPC Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 ग्रेजुएट लेवल की तारीख घोषित हो चुकी है। आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप के लिए संभावित तिथि का ऐलान कर दिया गया है। गैर-तकनीकी कैटेगरी यानि स्नातक के लिए परीक्षा का 5 जून से 23 जून 2025 तक चलेगी। 1.21 करोड़ से अधिक कैंडीडेट्स इसमें शामिल होंगे।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम सिटी स्लिप 10 दिन पहले यानि 27 मई 2025 को जारी होगी। वहीं एडमिट कार्ड 4 दिन पहले यानि 1 जून तक आ सकता है। अंडर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा जुलाई में आयोजित हो सकती है।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए रिक्त पदों की संख्या कुल 8113 है। इसमें गुड्ज़ ट्रेन मैनेजर के लिए 3144, टिकट सुपरवाइजर के लिए 1736, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 732, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के लिए 1507 और स्टेशन मास्टर के लिए 994 पद खाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक जारी थी। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 पैटर्न 

आरआरबी एनटीपीसी स्टेज-1 परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इसकी अवधि 90 मिनट होगी। प्रश्न पत्र 3 सेक्शन में बंटा होगा, इसमें जनरल अवरेनेस (40 अंक), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग (30 अंक) शामिल है।

उम्मीदवारों को रेलवे ने दी ये सलाह 

एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले उम्मीदवारों का आधार बेस्ड प्रमाणीकरण किया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स को ऑरिजिनल आधार कार्ड या आधार का प्रिंट आउट लाने की सलाह रेलवे भर्ती बोर्ड में दी है। जिन उम्मीदवारों ने आधार सत्यापन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbapply.gov.in/  पर जाकर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन कर आधार सत्यापन के जरिए अपनी पहचान प्रमाणित कर लें। ताकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा जिन लोगों ने आधार का सत्यापन किया है, वे परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले उनका आधार यूआईडीएआई प्रणाली में अनलॉक स्थिति में हो।अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी गई है।

052024-CBT_Schedule-Hi

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News