MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

कब होगी RRB NTPC यूजी सीबीटी-2 परीक्षा? तारीख घोषित, यहाँ देखें शेड्यूल

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का शेड्यूल रेलवे ने जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड और शहर सूचना पर्ची की तारीख भी घोषित हो चुकी है। उम्मीदवारों को कुछ सलाह भी दी गई है। 
कब होगी RRB NTPC यूजी सीबीटी-2 परीक्षा? तारीख घोषित, यहाँ देखें शेड्यूल

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट सीबीटी 2 परीक्षा (RRB NTPC UG 2025) की तारीख घोषित कर दी है। उम्मीदवार आरआरबी के किसी भी क्षेत्रीय वेबसाइट जैसे कि http://rrbbhopal.gov.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में 20 दिसंबर 2025 शनिवार को किया जाएगा।

एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री से पहले आधार सत्यापन किया जाएगा। इसीलिए रेलवे ने सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर ऑरिजिनल आधार कार्ड या ई-वेरीफाइड आधार की हार्ड कॉपी के साथ उपस्थित होने की सलाह दी है। साथ ही यूआईडीएआई पोर्टल पर इसे अनलॉक स्टेटस में रखने को कहा गया है।

कब जारी होगी शहर सूचना पर्ची?

परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।  16 दिसंबर को प्रवेश पत्र रेलवे जारी कर सकता है।  एग्जाम सिटी स्लिप 10 दिन पहले उपलब्ध होगी। 10 दिसंबर को उन शहरों के नाम घोषित किए जाएंगे, जहां परीक्षा केंद्र आवंटित होंगे। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

परीक्षा का पैटर्न

एनटीपीसी स्टेज 2 परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।  प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। गलत उत्तर पर 1/3 तीन नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस साल यूजी और ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए कुल 11555 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यूजी के लिए 3445 पद खाली हैं। 51978 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया गया है। कमर्शियल कम टिकट क्लर्क  के लिए 2022, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 990, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 361 और ट्रेंस क्लर्क  के लिए 72 वैकेंसी हैं।

ऐसे डाउनलोड करें शहर सूचना पर्ची 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://rrbbhopal.gov.in/ पर  जाएं।
  • होमपेज पर CEN 06/2024 NTPC Undergraduate कैटेगरी सिटी इंटिमेशन स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
  • शहर सूचना पर्ची नजर आएगी। इसे अच्छे से चेक करें और फिर डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।