रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी पैरामेडिकल परीक्षा (RRB Paramedical Exam 2025) की तारीख घोषित कर दी है। 23 मार्च रविवार को शेड्यूल जारी हो चुका है। इस संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप की तारीख भी घोषित हो चुकी है।
नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 28 से 30 अप्रैल 2025 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगा। 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी। वहीं 4 दिन पहले एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे। जिसके जरिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, शिफ्ट और समय की जानकारी प्राप्त होगी।

1300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
आररआरबी पैरामेडिकल परीक्षा के तहत नर्सिंग सुपरीटेंडेंट, फार्मासिस्ट, लैबोरेट्री, लैब सुपरिंटेंडेंट और विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ पदों पर भर्ती होने वाली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 1376 है। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी एग्जाम और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर होगा। सीबीटी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
रेलवे ने उम्मीदवारों को दी ये सलाह
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का आधार लिंक्ड बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। इसके लिए उन्हें ओरिजिनल आधार कार्ड या वेरीफाइड आधार कार्ड का प्रिंट आउट लाने की सलाह दी जाती है।
- एक बार परीक्षा केंद्र पर आने से पहले यूआइडीएआई सिस्टम में जो अपने आधार को अनलॉक स्थिति में रखें। ताकि परीक्षा के दिन असुविधाओं से बचा जा सके। पंजीकरण और परीक्षा संबंधित प्रक्रियाओं में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
- भर्ती परीक्षा से संबंधित नए अपडेट के लिए रेलवे ने उम्मीदवारों को आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहने की सलाह दी है।
- कई लोग ग्राहकों को भ्रामक खबरों से लोगों को गुमराह करते हैं। अवैध तरीके से नौकरी दिलाने के झूठे वादे करते हैं। रेलवे ने ऐसे दलालों से उम्मीदवारों को सावधान रहने की सलाह भी दी है।