आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा (RRB RPF Exam 2025) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अहम नोटिस जारी किया है। आन्सर-की तारीख घोषित हो चुकी है। 24 मार्च को प्रश्न पत्र, रिस्पॉन्स शीट और उत्तर कुंजी उपलब्ध होगी। उम्मीदवार आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार 29 मार्च 2025 तक आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर पाएंगे। आपत्ति भी दर्ज कर पाएंगे। इसके लिए 50 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर फीस का भुगतान करना होगा। कैंडीडेट्स डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए फीस पेमेंट कर पाएंगे। इससे संबंधित गाइडलाइंस जल्द ही जारी होगी।

कितने पदों पर होगी भर्ती?
बता दें आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल (एग्जिक्यूटिव) परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10,12, 17 और 18 मार्च 2025 तक होगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में तीन शिफ्टों में एग्जाम आयोजित हुए थे, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। 4208 पदों पर भर्ती होने वाली है। कैंडीडेट्स का चयन सीबीटी परीक्षा, फिजिकल टेस्ट (पीएसटी/पीएमटी), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (जैसे कि www.rrbcdg.gov.in) पर जाएं।
- होमपेज पर “RPF 02/2024-कांस्टेबल आन्सर-की” के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- स्क्रीन पर उत्तर कुंजी नजर आएगी। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार उत्तर कुंजी का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
कैसे करें अंकों की गणना?
उत्तर कुंजी के जरिए उम्मीदवार संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। रिस्पॉन्स शीट में दिए गए प्रतिक्रियाओं को आन्सर-की में दिए गए ऑप्शन से मिलाएं। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलते हैं। वहीं गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होती है। सही उत्तर की गिनती करें और इसे 1 से मल्टीप्लाइ करें।
ये रहा नोटिस
RPFConstable-ObjectionTracker_24-03-2025