MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

RRB टेक्नीशियन भर्ती पर बड़ी अपडेट, एप्लिकेशन स्टेटस जारी, ऐसे करें चेक

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए एप्लिकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं। नीचे पूरा प्रोसेस दिया गया है। 
RRB टेक्नीशियन भर्ती पर बड़ी अपडेट, एप्लिकेशन स्टेटस जारी, ऐसे करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती (RRB Technician 2025) के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों तकनीशियन  ग्रेड-1 सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड-3 के अलग-अलग श्रेणियां के लिए अप्लाई किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbapply.gov.in कर सकते हैं। इसमें यह बताया गया है कि आवेदन स्वीकार किया गया है या रिजेक्ट कर दिया गया है। केवल लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।

आरआरबी ने इससे संबंधित नोटिस जारी किया है। आवेदनों की जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभी कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन से संबंधित एसएमएस और ईमेल पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर  भेजा गया है। जिन आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है, उनके लिए कारण भी बताए गए हैं। ताकि भविष्य में यदि कोई उम्मीदवार दोबारा फॉर्म भरें, तो इन गलतियों को दोहराये नहीं।

आरआरबी ने बताया कि सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में सावधानी बरती गई है। अनजाने में हुई किसी गलती या टाइपोग्राफी कल गलती को सुधारने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है। यदि भविष्य में आवेदन में कोई कमी या झूठे रिकॉर्ड के मामले सामने आते हैं, तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

ऐसे चेक करें एप्लिकेशन स्टेटस 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार या आरआरबी अकाउंट क्रेडेंशियल के जरिए लॉग इन ऑप्शन को चुनें।
  • मोबाइल नंबर/ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस नजर आएग।  इसे अच्छे से चेक करें

हेल्पडेस्क का गठन

बोर्ड ने उम्मीदवारों की मदद के लिए हेल्प डेस्क का गठन भी किया है। जिसका इस्तेमाल कैंडीडेट्स किसी प्रकार की समस्या या स्पष्टीकरण के लिए कर सकते हैं।  9592-001-188 मोबाईल नंबर या लैंडलाइन नंबर 0172-565- 3333 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा mailto:rrb.help@csc.gov.in पर ईमेल भी भेजा जा सकता है। यह सुविधा सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

रेलवे ने टेक्नीशियन पदों के लिए 6238 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें से टेक्निशियन ग्रेड-1 के लिए 183 और टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 6055 पद खाली हैं। उम्मीदवारों का चयन  सीबीटी परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा।

11_48_35am781e5949cd4d15b35e1662018e83ca09