RRB Technician Exam 2024: रेलवे टेक्निशियन भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा शहर सूचना पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र भी जल्द आएगा। आरआरबी टेक्निशियन परीक्षा सीबीटी मोड में 19 दिसंबर से होने जा रही है।
एग्जाम सिटी स्लिप में उन शहरों के नाम दिए गए हैं। जहां परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसके मुताबिक जिन भी उम्मीदवारों के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप एक्टिवेट किए गए हैं, उन्हें एसएमएस और ईमेल भेजे दिए गए हैं। कैंडीडेट्स आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं।
इस दिन आएगा एडमिट कार्ड (RRB Technician Admit Card)
आरआरबी के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के 10 दिन पहले सिटी स्लिप जारी होगी। वहीं 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होनेन। 19 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 दिसंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। जिसमें परीक्षा का समय, केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तारीख और महत्वपूर्ण गाइडलाइंस उपलब्ध होगी। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिकवेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
14 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती (Railway Recruitment 2024)
इस साल कुल 14,298 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी एक्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 19, 20, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप (RRB Technician Exam City Slip)
- सबसे पहले आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट (मध्य प्रदेश के लिए rrbbhopal.gov.in) पर जाएं।
- होम पेज पर CEN 2/2024 टेक्नीशियन एग्जाम सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- लॉग इन करते ही स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप दिखेगी। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में आप इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी अपने पास रख सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी (RRB Technician Helpdesk)
उम्मीदवारों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हेल्पडेस्क भी गठित किया है। किसी प्रकार की समस्या और प्रश्न के लिए उम्मीदवार 7996339995 पर संपर्क कर सकते हैं। सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह 9:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध होगी।