RRB Technician Result 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड में आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड-1 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। कैटेगरी वाइज़ कट ऑफ भी उपलब्ध हो चुका है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 19 और 20 दिसंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में हुआ था।
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट उपलब्ध हो चुकी है। इसमें सफल हुए कैंडीडेट्स का रोल नंबर दिया गया है। रेलवे भोपाल क्षेत्र के लिए कुल 79 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। फिलहाल कुछ चुनिदा जॉन के लिए ही रिजल्ट घोषित हुए हैं। जल्द ही सभी क्षेत्रों लिए परिणाम और कट-ऑफ उपलब्ध होंगे अपडेट्स के लियर नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

इस दिन तक डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
आरआरबी टेक्निशियन ग्रेड-1 का स्कोर कार्ड निर्धारित समय के लिए ही उपलब्ध होगा। इसमें उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख, प्रश्नों की संख्या, अटेंप्ट किए गए प्रश्नों की संख्या, वैध प्रश्न, अंक, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स, पर्सेंटाइल, शिफ्ट में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या और दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित हुए हैं या नहीं जैसी जानकारी उपलब्ध होती है। उम्मीदवार क्षेत्र के हिसाब से अपने स्कोर कार्ड 20 मार्च 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं।
दस्तावेज सत्यापन को लेकर रेलवे की सलाह
आरआरबी मे दस्तावेज सत्यापन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। मेडिकल परीक्षण और डीवी की तारीख जल्द घोषित होगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ईमेल या एसएमएस भेजो जाएगा। इसमें रिपोर्टिंग टाइम और दिशा निर्देश शामिल होंगे। दस्तावेज सत्यापन के बाद मेडिकल परीक्षण होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को 24 रुपये मेडिकल फीस का भुगतान करना होगा। दस्तावेज सत्यापन के दौरान ओरिजिनल डॉक्यूमेंट लाने की सलाह दी गई है। साथ ही दो स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लाने को भी कहा गया है। फोटो और हस्ताक्षर के साथ निर्धारित पोर्टल पर भी इन स्तावेजों अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट और कट-ऑफ
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर CEN 02/2024 आरआरबी तकनीशियन न्यूज और अपडेट्स के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रिजल्ट/कट ऑफ के ऑप्शन को चुनें।
- स्क्रीन पर कट-ऑफ या शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का पीडीएफ़ पेज खुलेगा।
- यहाँ अपना रोल नंबर/कट ऑफ चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर सकते हैं।