MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

RSMSSB ने जमादार ग्रेड-II भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, यहां जानिए कैसे करें आवेदन

Written by:Rishabh Namdev
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जमादार ग्रेड-II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके तहत कुल 72 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। चलिए इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।
RSMSSB ने जमादार ग्रेड-II भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, यहां जानिए कैसे करें आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जमादार ग्रेड-II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। बता दें कि इसके तहत कुल 72 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि अंतिम तारीख 15 नवंबर 2025 रखी गई है। सभी आवेदन ऑनलाइन रूप से स्वीकार किए जाएंगे।

अगर आप भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं और नियुक्ति से जुड़ी सभी जानकारियां जानना चाहते हैं, तो इस खबर में हम आपको पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।

योग्यता पर डालें नजर

सबसे पहले योग्यता की बात करें तो बता दें कि जमादार ग्रेड-II भर्ती राजस्थान आबकारी विभाग के लिए निकाली गई है। इसके तहत कुल 64 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 8 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की मार्कशीट होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर में ‘O लेवल’ या कोई अन्य उच्च स्तरीय प्रमाणपत्र कोर्स भी आवश्यक है। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा

अब आयु सीमा की बात करें तो आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल रखी गई है। जानकारी के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

शारीरिक मानक

यह भर्ती आबकारी विभाग के लिए निकाली गई है, इसलिए शारीरिक मानक भी लागू होंगे। पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और छाती 81 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। वहीं, महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 152 सेंटीमीटर और वजन 47.25 किलोग्राम होना आवश्यक है।

कितना मिलेगा वेतन?

जानकारी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें जमादार ग्रेड-II में सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-05 के तहत सैलरी मिलेगी। साथ ही मेडिकल सुविधा, सरकारी आवास और अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा शामिल होगी। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को इन सभी चरणों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹600 आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों को मात्र ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा।

कैसे करें आवेदन?

अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। वहां वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके बाद अपने पंजीकरण से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा। साथ ही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। ध्यान दें कि फोटो साफ और स्पष्ट होनी चाहिए। अंत में आवेदन शुल्क जमा कर अपने फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य सुरक्षित रख लें।