Sainik School Vacancy 2022 : सैनिक स्कूल में निकली भर्ती

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। सैनिक स्कूल, चंद्रपुर ने TGT, PGT, Lab Assistant पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल, चंद्रपुर (Sainik School Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolchandrapur.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2022 तक है।

यह भी पढ़े…प्रशासन ने मुक्त कराई 4 करोड़ रुपये की बेशकीमती शासकीय भूमि

पदों के नाम एवं संख्या – 10 पद
TGT अंग्रेजी – 01
PGT फिजिक्स – 01
PGT गणित – 01
PGT केमिस्ट्री – 01
PGT बायोलॉजी – 01
PGT कंप्यूटर साइंस – 01
लैब असिस्टेंट फिजिक्स – 01
लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री – 01
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी – 01

यह भी पढ़े…Handicapped people : दिव्यांगजनों को लेकर बड़ी खबर, रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी मुफ्त में ये सुविधाएं

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th/ Diploma/ Graduation/ Post Graduation/ MA/ B.Ed/ CTET/ STET/ NET/ SLET या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…Weather Department : IMD ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश, बर्फबारी सहित बिजली गिरने की संभावना

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, स्किल टेस्ट, प्रोफिसिएंसी टेस्ट्स में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – सैलेरी ₹25500/- से ₹44900/- तक होगी।

यह भी पढ़े…हितग्राहियों को पीएम आवास की किश्त देने में लापरवाही, कमिश्नर ने दिया अधिकारियों का वेतन राजसात करने का आदेश

आवेदन शुल्क (Application Fees)

Gen/OBC: ₹500/-
SC/ST: ₹250/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News