Sainik School Vacancy 202: सैनिक स्कूल में निकली भर्ती, 92000 सैलरी, जानें आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Published on -
job alert

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने का सुनहरा मौका है। सैनिक स्कूल, अंबिकापुर (Sainik School Vacancy 2022) ने विभिन्‍न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत क्वार्टर मास्टर और अपर डिवीजन क्लर्क के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 19 मार्च 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़े… MP रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन ट्रेनों में लगे एक्स्ट्रा कोच, 7 मार्च को आएगी भारत दर्शन ट्रेन

योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल, अंबिकापुर (Sainik School UDC Recruitment 2022) की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolambikapur.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इसमें क्वार्टर मास्टर के 1 पद और अपर डिवीजन क्लर्क के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

क्वार्टर मास्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29200 रुपए से 92300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, अपर डिविजन क्लर्क पद के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।यह सेलेक्शन टेस्ट 28 मार्च और 29 मार्च 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़े… MP News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CMO निलंबित, BMO-ANM और CHO समेत 51 को नोटिस

सैनिक स्कूल में क्वार्टर मास्टर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास B.A / B.Com की डिग्री और अपर डिविजन क्लर्क पद के लिए ग्रेजुएशन होना चाहिए। वही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक उम्मीदवार (Sainik School Ambikapur Recruitment 2022) के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर यानी 19 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।  शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News