रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Sarkari Naukri 2021) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC Recruitment) ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती निकाली है।इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2021 से आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और इसकी आखरी तारीख 10 अक्टूबर रहेगी।खास बात ये है कि चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की परिवीक्षा में रखा जाएगा। इससे देशभर के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ (Government Jobs 2021) में सीधे प्रोफेसर बनने का अवसर मिलेगा।
MP News : पटवारियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा लाभ, तैयारिया तेज
कुल पद-595
पदों का विवरण
प्राध्यापक हिन्दी – 64
प्राध्यापक अंग्रेजी – 30
प्राध्यापक राजनीति शास्त्र – 75
प्राध्यापक अर्थशास्त्र – 51
प्राध्यापक समाजशास्त्र – 57
प्राध्यापक गणित – 35
प्राध्यापक रसायन शास्त्र – 50
प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान – 30
आयु सीमा-01-01-2021 को 31 से 45 वर्ष।
सैलरी-14 (पे बैंड – 37400-87000 रुपए) + एजीपी 10000 रुपए।
योग्यता : अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त योग्यता के साथ उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए साइट पर विजिट करें।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तारीख : 13 सितंबर 2021
- आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 12 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क- छत्तीसगढ़ के SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि 400 रुपये अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को देने होंगे।
चयन प्रक्रिया- प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन CGPSC के मुताबिक साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन-उम्मीदवार इन पदों के लिए सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट-psc.cg.gov.in से 13 सितंबर 2021 से 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।