Sarkari Naukari 2024: रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के बख्तरबंद निगम लिमिटेड (अवनी) द्वारा प्रबंधित हैवी व्हीकल फैक्ट्री (अवाडी), चेन्नई ने ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 320 है। जिसमें से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 110 और डिप्लोमा टेक्नीशियन के लिए 110 पद खाली हैं। वहीं बीए, बीएससी, बीकॉम और अन्य नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए 100 पद रिक्त हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 2024 से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त 2024 तक आवेदन कर पाएंगे। 26 अगस्त 2024 को शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी। सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन 9 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक किया जाएगा। उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
पात्रता
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में फुल टाइम डिप्लोमा होल्डर्स डिप्लोमा टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए आवेदन कर सकते हैं। नॉन इंजीनियरिंग अप्रेंटिस पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप नियमों के तहत आयु सीमा निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग बोर्ड द्वारा प्रारंभिक निर्धारित योग्यता में प्राप्त अंकों की आधार पर उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट करेगा। चयनित उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के जरिए सूचित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (अवाडी), चेन्नई में प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी ।
वेतन
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस टेक्निकल- 9000 रुपए प्रतिमाह
- डिप्लोमा टेक्नीशियन अप्रेंटिस- 8000 रुपए प्रतिमाह
- नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 9000 रुपए प्रति प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://nats.education.gov.in/ पर जाएं।
- अब HVF Avadi Apprenticeship के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- दिशा-निर्देश को अच्छे से पढ़ें।
- आवेदन पत्र को सही से भरें और जमा करें। दस्तावेजों को सही साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने पर यूनिक नंबर जनरेट होगा।
- आवेदन पत्र को डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ में आप प्रिन्ट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं।