Sarkari Naukari 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग में सहायक अथवा अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर बंपर भर्ती (Panchayati Raj Recruitment 2024) निकली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 4821 है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2024 से शुरू होने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अधिसूचना पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
योग्यता और आयु सीमा
सहायक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा का सामान ग्राम पंचायत का निवासी ही आवेदन कर सकता है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जो हाई स्कूल और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बराबर होती है, तो जिस भी उम्मीदवार की उम्र अधिक होगी उसे अवसर प्रदान किया जाएगा। यदि उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा दोनों ही एक होती है तो जिस भी कैंडिडेट ने पहले आवेदन किया है उसे अवसर मिलेगा।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
- 12 जून से 14 जून तक ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना जारी की जाएगी।
- 15 जून से 30 जून तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहेगी।
- 1 जुलाई से 6 जुलाई तक जिला जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय और विकासखंड कार्यालय में प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराया जाएगा।
- 7 जुलाई 2024 से लेकर 14 जुलाई 2024 तक ग्राम पंचायत में आवेदन पत्रों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष विचारण प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही समिति द्वारा अनुमोदित मेरिट लिस्ट को जिला स्तरीय समिति के विचारण समिति के सदस्य सचिव को उपलब्ध कराया जाएगा।
- 15 जुलाई से 21 जुलाई तक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण और संस्तुति किया जाएगा।
- 22 जुलाई 2024 से लेकर 24 जुलाई तक ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा किए जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए यूपी पंचायती राज विभाग भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के आइकॉन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- सारी जानकारी दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।
- आवेदन पत्र का प्रारूप prdfinance.up.gov.in या panchayatiraj.up.nic.in पर उपलब्ध है।