Sarkari Naukari: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TNMRB) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है। प्रोफेसर बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है। रिक्त पदों की संख्या कुल 4000 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल थी, लेकिन अब आगे बढ़ा दिया गया है। चयनित कैंडीडेट्स की नियुक्ति सरकारी आर्टस और साइंस कॉलेजों में होगी।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री 55% अंकों के साथ होगा अनिवार्य है। साथ ही उनके पास NET या SET सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 23 वर्ष और अधिकतम 57 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। पात्रता के संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा, जिसका आयोजन 4 अगस्त 2024 को होने वाला है। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों को ही दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। कैंडीडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए “Apply Online- Recruitment of Assistant Professor 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। सही साइज़ और फॉर्मैट के लिए गाइडलाइंस जरूर पढ़ें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।