नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स (Indo-Tibetan Border Police Force) ने भर्ती के नोटिफिकेशन (ITBP Recruitment) जारी किए हैं। अधिसूचना के मुताबिक हेड कांस्टेबल (Head constable) के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 23 है। जिसमें 20 पुरुषों के लिए और तीन महिलाओं के लिए हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 11 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास साइकोलॉजी में बैचलर की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल है।
यह भी पढ़े…आ रही है नई Honda Hornet 750, युवाओं को पसंद आएगी स्ट्रीटफाइटर बाइक, जानकारी लीक, यहाँ जानें
सैलरी और चयन प्रक्रिया
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को ₹25500 से लेकर ₹81000 तक की सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन
14 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिलाओं, एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त किया गया है। ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।