Sarkari Naukri 2021: इन पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 1 लाख पार, जल्द करें एप्लाई

Pooja Khodani
Updated on -
AIIMS RECRUITMENT 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। युवाओं के लिए खुशखबरी है, मेडिकल छात्रों के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) पाने का सुनहरा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एम्स गुवाहाटी (AIIMS Guwahati) ने फैकल्टी समेत 162 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 30 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

AIIMS Reruitment 2021 के जुड़ी जानकारी

कुल पद-162

पदों का विवरण

प्रोफेसर -31
एडिशनल प्रोफेसर -22
एसोसिएट प्रोफेसर-35
असिस्टेंट प्रोफेसर-74

आवेदन शुल्क- अनारक्षित / OBC/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और SC/ ST / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

शैक्षणिक योग्यता- मेडिकल योग्यता/ स्नातकोत्तर योग्यता सहित जरूरी शैक्षणिक योग्यता रखने वाली उम्मीदवार उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है,  ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

  • प्रोफेसर- MD या MS के साथ ही सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज में एम सीएच
  • एडिशनल प्रोफेसर- MD या MS के साथ छह साल का अनुभव होना चाहिए और साथ ही सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज में एम सीएच।
  • एसोसिएट प्रोफेसर- एमडी या एमएस होना चाहिए. छह साल का अनुभव होना चाहिए। सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज में एम सीएच।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर- एमडी या एमएस होना चाहिए। छह साल का अनुभव होना चाहिए। सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज में एम सीएच।

वेतन-योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद, 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के अनुसार वेतन और भत्तों का लाभ मिलेगा।

2021 पे स्केल (7th CPC Pay Matrix)
प्रोफेसर – कम से कम 1,68,020 रुपये (पे मैक्टिक्स लेवल- 14 ए)
एडिशनल प्रोफेसर – मिनिमम पे – 1,48,200 रुपये (पे मैक्टिक्स लेवल- 13 ए2)
एसोसिएट प्रोफेसर – मिनिमम पे – 1,38,300 रुपये (पे मैक्टिक्स लेवल- 13 ए1)
असिस्टेंट प्रोफेसर – मिनिमम पे – 1,01,500 रुपये (पे मैक्टिक्स लेवल- 12)

ऐसे करें अप्लाई- इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन और उसके बाद ऑफलाइन निर्धारित आवेदन प्रारूप में जमा कर सकते हैं। आवेदन का ऑनलाइन पंजीकरण एम्स, भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट http://aiimsbhubaneswar.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News