सरकारी नौकरी 2022: इन पदों पर बिना परीक्षा के नौकरी, लास्ट डेट नजदीक, 2 लाख सैलरी

Pooja Khodani
Published on -
AIIMS JOB VACANCY

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।NTPC लिमिटेड में नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। NTPC ने जनरल सर्जन और स्पेशलिस्ट के 15 पदों पर भर्ती (NTPC Recruitment 2022) निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और लास्ट डेट 27 जनवरी है। योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यात्री कृपया ध्यान दें! भोपाल-जबलपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 30 जनवरी तक रद्द, जानें शेड्यूल

चयनित उम्मीदवारों को एनटीपीसी के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। यह भर्ती अभियान संगठन में 15 पदों को भरेगा। इसके तहत जनरल सर्जन के 8 पदों और स्पेशलिस्ट (जनरल मेडिसिन) के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी।उम्मीदवारों को एनटीपीसी के किसी भी अस्पताल में चिकित्सा जांच से गुजरना होगा। स्वास्थ्य मानकों में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

NTPC Recruitment 2022

कुल पद-15

पदों का विवरण

  • जनरल सर्जन: 8 पद
  • स्पेशलिस्ट (जनरल मेडिसिन): 7 पद

योग्यता-जनरल सर्जन: जनरल सर्जरी में एमएस/डीएनबी के साथ MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
स्पेशलिस्ट: MBBS के साथ एमडी/डीएनबी होना चाहिए।

आयु सीमा-उम्मीदवार की आयु सीमा 37 वर्ष से कम होनी चाहिए।

सैलरी- उम्मीदवारों को 70 हजार से लेकर 2 लाख तक सैलरी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों को परियोजनाओं/स्टेशनों पर एनटीपीसी के अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ईडब्ल्यूएस/OBC श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये के पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को भी पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.ntpc.co.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (NTPC Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक https://careers.ntpc.co.in/main/folders/Archives/advt/01_22%20Advt%20surg के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (NTPC Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News