Sports Authority of India Recruitment 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। SAI ने यंग प्रोफेशनल्स के कुल 50 पदों पर भर्ती निकाली है।8 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
यंग प्रोफेशनल के पद पर सेलेक्ट होने के बाद अभ्यर्थियों को अपने रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा समय-समय पर दिए गए कार्यों और जिम्मेदिरियों को पूरा करना होगा। SAI की यह वैकेंसी 04 साल की अवधि के लिए संविदा के आधार पर की जा रही है। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय खेल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
SAI Recruitment 2024
कुल पद : 50
आयु सीमा: इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। ऊपरी आयुसीमा की गणना आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि के अनुसार की जाएगी।
योग्यता: अभ्यर्थी के पास किसी भी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या बीई/ बीटेक या मैनेजमेंट में 02 साल पीसी डिप्लोमा या एमबीबीएस या एलएलबी या सीए या आईसीडब्ल्यूए या 10+2 के बाद 04 साल या उससे ज्यादा स्टडी अध्ययन के बाद अर्जित कोई प्रोफेशनल डिग्री तथा 01 साल का अनुभव होना चाहिए।
सैलरी: यंग प्रोफेशनल के पद पर उम्मीदवारों को चयन के बाद समेतिक मासिक वेतन 50,000-70,000 रुपये तक दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया : इस भर्ती के लिए अंतिम योग्यता सूची किसी तरह के एग्जाम से नहीं बल्कि केवल इंटरव्यू में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की प्रक्रिया शुरू 8 नवंबर
- आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर
- जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 9 नवंबर से 1 दिसंबर तक।
कैसे सकेंगे आवेदन
- आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको APPLY ONLINE JOBS के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे सेलेक्ट करना होगा।
- Click here to Apply Online लिंक पर क्लिक करके करना होगा।
- अब आप यहां Register a new user लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें और अभ्यर्थी मांगी गयी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।