Sarkari Naukri : एमपी विधानसभा में इतने पदों पर निकाली भर्ती, ये हैं आवेदन की आखिरी तारीख

Published on -
sarkari naukri

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा (MP Vidhan Sabha) में सरकारी नौकरी पानी के लिए सुनहरा अवसर युवाओं (Latest Recruitment) को दिया जा रहा है। इसके लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। वहीं इसका आवेदन भी 11 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जो कि 10 नवंबर तक दिया जा सकता है।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, नियम में संशोधन, मिलेगा लाभ, विभाग ने जारी किया आदेश

आपको बता दें, मध्यप्रदेश विधानसभा में असिस्टेंट ग्रेड और स्टेनोग्राफर के साथ कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है। अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश विधानसभा के इन पदों पर आवेदन दे सकते हैं। आवेदन 10 नवंबर 2022 तक किए जा सकते हैं। वहीं इन पदों की पूरी जानकारी उम्मीदवार एमपी विधानसभा की ऑफिशल वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर देख सकते हैं और वहीं से आवेदन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन –

खास बात यह है कि मध्यप्रदेश विधानसभा की ओर से जो वैकेंसी निकाली गई है। उसके आवेदन उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में दे सकते हैं। क्योंकि यह आवेदन ऑनलाइन मोड पर ही लिए जा रहे हैं। आवेदन देने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। इसके लिए आप मध्यप्रदेश विधानसभा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी देख सकते हैं।

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! डीए में 4% वृद्धि संभव, बोनस का भी लाभ, कैबिनेट बैठक आज

ऑफिशल वेबसाइट पर होम पेज पर जाना होगा। उसके बाद आपको लेटेस्ट रिक्रूटमेंट के लिंक देखें।गे जिस पर जाकर आपको एमपी विधान सभा सचिवालय एजी 111, स्टेनो टाइपिस्ट और सिक्योरिटी गार्ड रिक्रूटमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2020 की लिंक दिखेगी, जिस पर आपको क्लिक करना होगा और इसी लिंक पर से आप अपना आवेदन दे सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख –

11 अक्टूबर 2022 से शुरू
10 नवंबर 2022 तक खत्म

आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप –

  • ऑफिशियल वेबसाइट- mpvidhansabha.nic.in पर देखें आवेदन।
  • होम पेज पर जाकर Latest Recruitment पर क्लिक करें।
  • उसके बाद MP Vidhan Sabha Sachivalaya AG III, Steno Typist and Security Guard Recruitment Online Form 2022 की लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फिर आवेदन का प्रिंट निकल लें।

कुल 55 पद –

  1. असिस्टेंट ग्रेड के कुल 40 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
  2. स्टेनो टाइपिस्ट के 02 पदों पर और सिक्योरिटी गार्ड के 13 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

योग्यता और आयु –

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट ग्रेड के पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 12 पास होना जरुरी है। इतना ही नहीं हायर सेकेंडरी के साथ ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर होना भी अनिवार्य है। वहीं टाइपिंग स्पीड भी 10 मिनट में 300 वर्ड होना जरुरी है।

बात करें स्टेनो टाइपिस्ट की तो 12वीं पास होना जरूरी है। कंप्यूटर पर 5 मिनट में 80 शब्द की स्पीड होना जरुरी है। वहीं सिक्योरिटी गार्ड के लिए 12वीं पास के साथ फिजिकल फिटनेस होना अनिवार्य है।

 

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News