नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में यूनियन पब्लिक सर्विस कमिश्न ने यूपीएससी सिलेक्शन पोस्ट (UPSC Recruitment) के लिए भर्ती के नोटीफिकेशन जारी किए हैं। जिसके मुताबिक ऑपरेशन ऑफिस, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट एडिटर और ट्यूटर के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। कुल वैकेंसी की संख्या 10 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवा 28 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… आंध्रा बैंक के इनामी बैंक मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
पात्रता और आयु सीमा
ऑपरेशन ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर पदों आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 35 साल है। वहीं असिस्टेंट एडिटर पद पर आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 30 साल है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित केटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी आपको आधिकारिक सूचना (Ofiicial Notification) में मिल जाएगी।
यह भी पढ़े… बिना चार्जर के आ रहा है Nothing Phone 1, सामने आया कैमरा सैम्पल, कुछ दिनों में होगा लॉन्च, जानें खास बातें
सैलरी और आवेदन
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 7वीं पे मैट्रिक्स के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। ऑपरेशन ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर सैलरी 56,000 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये हो सकती है। वहीं असिस्टेंट एडिटर की सैलरी 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक हो सकती है। आवेदन करने के जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं।
- आधिकारिक सूचना
- आवेदन करने के लिए लिंक: https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php