स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख (SBI Clerk 2025 Mains Exam) घोषित कर दी है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। देश भर के विभिन्न शहरों में परीक्षा 10 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इसमें शामिल हो पाएंगे।
एसबीआई क्लर्क परीक्षा का आयोजन 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को हुआ था। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिन्हें अभी भी रिजल्ट का इंतजार है। पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में एसबीआई परिणाम (SBI Clerk Prelims Result) घोषित कर सकता है। कैंडीडेट्स को अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

14 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती
एसबीआई ने इस साल क्लर्क यानि जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट और सेल्स) के लिए 14191 पदों पर भर्ती निकाली है। 456 बैकलॉग वैकेंसी भी है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। एसबीआई क्लर्क का नोटिफिकेशन 16 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक जारी थी। पीईटी कॉल लेटर 24 जनवरी 2025 को जारी किए गए थे। वहीं प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 फरवरी 2025 को जारी हुआ था।
एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम पैटर्न
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट होगी। प्रश्नों की संख्या 190 और कुल अंक 200 होंगे। प्रश्न पत्र 4 सेक्शन में बँटा होगा। जनरल या फाइनेंशियल अवेयरनेस के 50 प्रश्न और जनरल इंग्लिश के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। दोनों ही सेक्शन के लिए 35-35 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। वहीं क्वांटिटी एप्टिट्यूड के 50 और रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वांटिटी एप्टिट्यूड 50 अंक का होगा। रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन 60 अंक का होगा। दोनों सेक्शन के लिए 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- करियर सेक्शन में “करंट ओपनिंग” के सेक्शन में जाकर “एसबीआई क्लर्क मेंस 2025 एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
- जानकारी जमा करते ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें।