एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा को लेकर नई अपडेट सामने आई है। इस सप्ताह परिणाम जारी हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अपडेट के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। बता दें कि चंडीगढ़ सर्कल के लिए रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। लेकिन अन्य क्षेत्रों के लिए मेरिट लिस्ट का इंतजार अभी भी जारी है।
एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट (SBI Clerk Mains Result 2025) पीडीएफ़ फॉर्म में जारी होगा। मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर और नाम उपलब्ध होगा। अपना रोल नंबर आसानी से ढूँढने के लिए “CTRL+F” शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 10 और 12 अप्रैल को आयोजित हुआ था। अगला चरण लोकल लैंग्वेज प्रोफिसीएंसी टेस्ट का होगा। चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Career” टैब पर क्लिक करें।
- करेंट ओपनिंग के सेक्शन में जाकर “जूनियर एसोसिएट” के लिंक पर क्लिक करें।
- मुख्य परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर जाएं। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- परिणाम चेक और इसे डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
स्कोरकार्ड में उपलब्ध होगी ये जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चयनित उम्मीदवारों के लिए व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी जारी करेगा। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण नंबर, कैटेगरी, जन्मतिथि, प्राप्त अंक, अनुभागीय कट-ऑफ, राज्य/संघ राज्य और योग्यता स्टेटस जैसी जानकारी उपलब्ध होगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस साल एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) यानि क्लर्क पदों के लिए कुल 13,732 पदों पर भर्ती निकाली है। जनरल के लिए 5870 पद रिक्त हैं। वहीं ओबीसी के लिए 3001, एससी के लिए 2118, एसटी के लिए 1385 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1361 पद रिजर्व किए गए हैं। नियुक्ति के बाद 26,730 रुपये वेतन मिलेगा। 6 महीने की परिवीक्षा अवधि होनी चाहिए।