नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SBI SCO) के पद के लिए भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए है। बता दें कि नौकरी कॉन्ट्रैक्ट के आधार (contract based) पर होगी। इसके लिए आवेदन 4 मार्च 2022 से ही शुरू हो चुके हैं। बता दें कि कुल 4 वैकेंसी है, जिससे विभिन्न ऑफिसर पदों पर नियुक्ति की जाएगी। SBI में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं, बता दें कि 31 मार्च के बाद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और केवल योग्य उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे। सॉफ्ट वेयर इंजीनियरिंग वाले उमीदवार या फिर इससे जुड़े क्षेत्र वाले उमीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एमबीए (MBA) की डिग्री उम्मीदवारों के पास होना सोने पर सुहागा होगा।
यह भी पढ़े… ICC Women’s World Cup: टूर्नामेंट में मिली वेस्टइंडीज को हार, भारतीय महिला टीम 155 रनों से जीती
इन पदों पर होगी नियुक्ति:
- चीफ इनफॉरमेशन ऑफिसर – 1
- डेप्युटी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर –1
- चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर -1
4. डेप्युटी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर 1
यह भी पढ़े… IIT ISM Dhanbad Recruitment 2022: 26 पदों पर निकली वेकैंसी, जानें योग्यता व लास्ट डेट
पात्रता और चयन प्रक्रिया:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा भी तय की गई है। 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवार चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर या फिर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर के पद पर आवेदन नहीं कर पाएंगे, तो वही चीज डेप्यूटी टेक्नोलॉजी ऑफिसर और डेप्युटी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर के पद पर केवल 45 वर्ष आयु वाले उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन उनके आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करके इंटरव्यू के बाद किया जाएगा। उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके अंक, अनुभव और सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें आवेदन:
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SBI के ऑफिशियल वेबसाइट http://bank.sbi/web/careers या http://www.sbi.co.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹750 एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा, तो वही एससी/ एसटी/ पी डब्लू कैटेगरी के उम्मीदवारों को किसी प्रकार के एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।