MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

SBI Mutual Fund Recruitment: जल्दी करें आवेदन! वरना छूट जाएगा नौकरी का अवसर   

Published:
SBI Mutual Fund Recruitment: जल्दी करें आवेदन! वरना छूट जाएगा नौकरी का अवसर   

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में  एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund Recruitment) में भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए गए थे।  जिसमें सभी राज्य के महिलाएं और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है और अब तक आवेदन जारी है।  आखिरी तारीख के लिए विभाग द्वारा कोई घोषणा अब तक नहीं की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है, मास्टर डिग्री या फिर एमबीए की डिग्री भी सही होगी।  साथ ही उम्मीदवारों के पास करीब 2 से 10 वर्ष तक का अनुभव होना भी जरूरी होगा।

यह भी पढ़े…  SSC MTS Recruitment: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवारों की भर्ती ग्राहक सेवा कार्यकारी, एसबीआई नेटवर्क समन्वयक और रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर होगी।  पदों की संख्या जरूरत के हिसाब से बढ़ाई भी जा सकती है।  बता दे कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास से सेल्स और  मार्केटिंग का भी ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों की नियुक्ति गोरखपुर कुकटपल्ली और मुंबई में की जाएगी।  उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहाँ विज़िट करें:  https://career5.successfactors.eu/career?_s.crb=7MzjowZJcppFAq%252bPJgn43fBTy07BRC0vE6hOUZSh6eM%253d 

आवेदन
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट  https://www.sbimf.com/en-us / पर जाएं और होम पेज पर नोटिफिकेशन को ढूँढे।
  • अप्लाई लिंक पर क्लिक करने पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • और अपने सभी डिटेल्स को सही से भरे।
  • आवेदन पूरा हो जाने पर आप एक प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं, ताकि इसका इस्तेमाल भविष्य में किया जा सके।