SBI PO 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 600 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, 16 जनवरी तक करें आवेदन, मार्च में परीक्षा 

एसबीआई पीओ का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका साबित हो सकता है । आइए जानें कौन और कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है।

पिछले साल की तुलना में इस साल रिक्त पदों की संख्या कम है। जहां वर्ष 2023 में कुल 2000 पदों पर भर्ती हुई थी। इस साल एसबीआई ने 600 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें से रेगुलर के लिए 586 और बैकलॉग के लिए 40 पद खाली हैं। जनरल के लिए 240, ईडब्ल्यूएस के लिए 58, ओबीसी के लिए 158, एसटी के लिए 57 और एससी के लिए 87 पद रीज़र्व्ड हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा (SBI PO Vacancy Notification 2025)

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर/फाइनल सेमेस्टर के कैंडीडेट्स भी पात्र हैं। आवेदक की आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

एसबीआई पीओ की चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है। इसमें चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अंतिम चरण इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन का होता है।

कब आयोजित होगी परीक्षा? (SBI PO Exam)

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से लेकर 15 मार्च 2025 के बीच होगा। एडमिट कार्ड फरवरी 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी होंगे। एसबीआई पो मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में हो सकता है।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये शुक्ल का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।

ऐसे भरें फॉर्म (Steps to Apply)

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं। प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड करें, इसे अच्छे से पढ़ें। अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। उसके बाद आवेदन पत्र भरें।  हस्ताक्षर, दस्तावेज और फोटोग्राफ को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।  शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

SBI-PO-Notification-2024

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News