SBI Recruitment 2022: क्लर्क पदों पर निकली बंपर भर्ती, 5008 पर होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क पदों के लिए (SBI Recruitment 2022) नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। कल यानि 7 सितंबर 2022 से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर है।

वैकेंसी की संख्या

कुल 5008 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर समेत कई अन्य शहरों में उम्मीदवारों की नियुक्ति होगीवहीं सबसे अधिक भर्तियों की संख्या महाराष्ट्र में है। दूसरे नंबर पर लखनऊ और तीसरे नंबर पर भोपाल है। महाराष्ट्र में वैकेंसी की संख्या 747, उत्तरप्रदेश में 631 और मध्यप्रदेश में 389 है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"