SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसओ पद (Specialist Officer) पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित कैंडीडेट्स की नियुक्ति सीनियर स्पेशल एजुकेटिव, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर होगी। कुल 439 पद रिक्त हैं।
पात्रता और चयन प्रक्रिया
विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी आपको आधिकारिक अधिसूचना में मिल जाएगी। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। कैंडीडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडबल्यूडी कैटेगरी के कैंडीडेट्स को आवेदन शुल्क के मुक्त किया गया है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- अब एसबीआई एसओ के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन पेज पर जाएँ।
- यहाँ Log in क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- आवेदन पत्र में सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें।
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फॉर्म को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।