SEBI ने निकाली 110 पदों पर भर्ती, कौन और कैसे करें आवेदन? यहाँ देखें नोटिफिकेशन   

सेबी ने 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द शुरू होगा। इससे पहले पात्रता, सेलेक्शन प्रोसेस, वेतन और जानकारी उम्मीदवारों को होनी चाहिए। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने ऑफीसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) पदों पर भर्ती (SEBI Recruitment 2025) निकाली है। जिससे संबंधित शॉर्ट नोटिस 8 अक्टूबर को सेबी ने जारी किया है। जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन उपलब्ध होगा। इसी के साथ 30 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अब तक अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गई है। डिटेल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है। एप्लीकेशन लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट https://www.sebi.gov.in/ पर एक्टिव होगा।

पदों की संख्या कुल 110 है। जनरल स्ट्रीम के लिए 56, लीगल के लिए 20, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के लिए 22, रिसर्च के लिए 4, ऑफिशियल लैंग्वेज के लिए तीन, इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल के लिए दो और इंजीनियरिंग सिविल के लिए तीन पद खाली हैं। आवेदन करने के लिए अनारक्षित ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये के साथ18% जीएसटी शुल्क के रूप में भरना होगा। एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये के साथ 18% जीएसटी है।

चयन प्रक्रिया और वेतन

चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें दो पेपर शामिल होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार फेज-2 में शामिल हो पाएंगे। इसका आयोजन भी ऑनलाइन किया जाएगा। इसमें भी दो पेपर शामिल होंगे। अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा। परीक्षा और साक्षात्कार देशभर के विभिन्न शहरों में होगी। जल्द ही शेड्यूल भी जारी होगा। नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 62000 से लेकर 1,26,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा डीए, नेशनल पेंशन स्कीम, लोकल अलाउंस समेत कई भत्ते और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

कौन भर सकता है फॉर्म?

विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा 30 सितंबर 2025 तक 30 वर्ष होनी चाहिए। 1 अक्टूबर 1995 के बाद जन्म लेने वाले पात्र नहीं होंगे। हालांकि नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी की उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। ओबीसी को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट एज लिमिट में मिलेगी।

जनरल स्ट्रीम के किसी भी क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री/ पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा या लॉ/ इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। लीगल स्ट्रीम के लिए लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा एडवोकेट के तौर पर 2 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है। इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के लिए संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष के अनुभव वाले बैचलर इन इंजीनियरिंग वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  सिविल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होल्डर इंजीनियर पद पर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

ये रहा नोटिफिकेशन 

80236-68e5fe8cb346b52299651

 


Other Latest News