अगर आप सेबी में असिस्टेंट मैनेजर बनने का सपना देख रहे हैं और भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए के 110 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जानकारी देते हैं कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 30 अक्टूबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2025 तक चलेगी। यानी इच्छुक उम्मीदवार इस बीच आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आवेदन केवल सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
शैक्षिक योग्यता पर नजर डालें
अगर आप भी आवेदन करने का विचार कर रहे हैं, तो इससे पहले अपनी योग्यता और आयु सीमा पर अवश्य नजर डाल लें। बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अन्य पदों के लिए ग्रेजुएट डिप्लोमा या विशेष योग्यता की भी मांग रखी गई है। खास तौर पर जो उम्मीदवार प्रबंधन, आईटी, अर्थशास्त्र या विधि जैसे विषयों में ग्रेजुएट हुए हैं, उनके लिए यह अवसर शानदार है।
जानिए कितनी होना चाहिए उम्र
जानकारी दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। लेकिन एससी और एसटी उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार उम्र में 5 वर्ष तथा ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों को भी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कितना रहेगा आवेदन शुल्क?
आवेदन शुल्क पर नजर डाली जाए तो आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणियों के मुताबिक रखा गया है। अगर सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में ₹1000 देने होंगे, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन शुल्क मात्र ₹100 रहेगा।
कितना मिलेगा वेतन
सेबी के असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने ₹35,400 की बेसिक सैलरी दी जाएगी। इतना ही नहीं, इन उम्मीदवारों को अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा, जिससे कुल मिलाकर वेतन ₹1,00,000 प्रति माह तक पहुंच सकता है।
कैसे करें आवेदन?
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले सेबी की आधिकारिक वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर Assistant Manager Recruitment की लिंक दिखाई देगी, जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इसे सही-सही जानकारी के साथ भरें, साथ ही आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा शुल्क जमा कर सबमिट करें। याद रखें कि फॉर्म सबमिट करने के बाद इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करना न भूलें।





