SSB SI Recruitment: अगर पुलिस बनने का सपना देख रहें हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की तरफ से उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरु हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार सशस्त्र सीमा बल की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएसबी की तरफ से आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 111
पद विवरण
एसएसबी की तरफ से एसआई के 111 खाली पदों को भरा जाएगा। इसमें एसआई (पायनियर) के लिए 20 पद, एसआई (ड्राफ्ट्समैन) के लिए 3 पद, एसआई (संचार) के लिए 59 पद और एसआई (महिला स्टाफ नर्स) के लिए 29 पद है।
आयु-पात्रता
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु- 30 साल
परीक्षा प्रक्रिया
एसएसबी की तरफ से शुरु एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
आवेदन शुल्क
एसएसबी की तरफ से जारी एसआई भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं एससी, एसटी, महिला और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क के भुगतान करने से मुक्त रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन शुल्का का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के जरिए कर सकते हैं।
वेतन
एसएसबी एसआई में चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक वेतन मिल सकता है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले एसएसबी की आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ लें।
- आवेदन संबंधी सभी आवश्यक डाक्यूमेट्स को अपने पास रख लें।
- एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
- हस्ताक्षर, फोटों को अपलोड कर दें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
- इसके बाद भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।