SIDBI Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की तरफ से अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू 8 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SIDBI की तरफ से अधिकारी के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 निर्धारित की गई है।
कुल पद- 50
योग्यता
SIDBI में अधिकारियों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री या सीए/ सीएस/ सीडब्ल्यूए/ सीएफए/ सीएमए या फिर विधि या इंजीनियरिंग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले SIDBI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
SIDBI में आवेदन करने लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के जरिए कराया जाएगा।
आवेदन शुल्क
SIDBI में अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा श्रेणी के उम्मीदवारों को 1100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। उम्मीदावार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले SIDBI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को पढ़े।
आवश्यक दस्तावेज को अपने पास रख लें।
आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाएं।
मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
भविष्य के लिए आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लें।